अल्टरनेटर
1-अल्टरनेटर क्या होता है ?
उ.-यांत्रिक ऊर्जा को Acविधुत ऊर्जा मे बदलने वाली मशीन हैं
प्र.2-अल्टरनेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उ 2-अल्टरनेटर फैराडे के विधुत चुंबकिय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है। इस सिद्धांत के अनुसार जब कोई कंडक्टर चुंबकीय बल को काटता है तो उस कडक्टर के अंदर e.m.f पैदा ही जाती है।
3-अल्टरनेटर के मुख्य भाग कौन कौन से होते है ?
उ. इसके मुख्य पांच है -(1) स्टेटर (2) रोटर (3)बॉडी (4) एक्साइटर (उतेजक ) (5) प्राइम मुवर( मूल गति उत्पादक यंत्र
.4-ई.एम.एफ.पैदा करने के लिए कौन से मुख्या एलीमेन्ट की आवस्यकता की जरूरत होती है ?
उ.4-(1) प्राइम मूवर (2) चुंबकिय फ़ील्ड (3) आर्मेचर कंडक्टर्स !
प्र.5-अल्टरनेटर का फ़ील्ड कितने प्रकार का होता है ।
उ.-(1) स्टेटर फ़ील्ड (2) रोटेटिंग फ़ील्ड
6-अल्टरनेटर में अधिकतर कौन-सा फ़ील्ड प्रयोग किया जाता है ।
उतर - रोटेटिंग फ़ील्ड अधिकतर प्रयोग किया जाता है इसमे स्लिप रिग भी कम लगती है ओर अधिक वोल्टेज का भी उत्पादन कर सकता है
7-अल्टरनेटर की फ्रिक्वैंसी किसपे निर्भर करती है ?
उतर - गति पर निर्भर करती है ओर इसकी गति प्राई्म मुवर पर निर्भर करती है
8-अल्टरनेटर में एक्साइटर का क्या कार्य है
उतर - यह फील्ड में डी.सी. सप्लाई देना व फील्ड को उत्तेजित करना
9-प्राइम मूवर का क्या कार्य है
उतर - यह अल्टरनेटर को घुमाने का कार्य करता है
10-प्राइम मूवर के आधार पर अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते है
उतर - चार प्रकार के (1) स्टीम टरबाइन अल्टरनेटर (2) वाटर टरबाइन अल्टरनेटर (3) गैस टरबाइन अल्टरनेटर (4) आयल इंजन अल्टरनेटर
11-फ़ील्ड के अनुसार अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते है ?
उतर -(1) रोटेटिंग फ़ील्ड टाइप अल्टरनेटर (2) रोटेटीग स्टेटर फिल्ड टाइप अल्टरनेटर
12-पोल के आधार पर अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते है
उ.=(1) सेलियंट पोल टाइप (2) स्मूथ सिलेंड्रिकल पोल टाइप
13-फेज की संख्या के आधार पर अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते है ?
उ.=-(1) सिंगल फेज अल्टरनेटर (2) थ्री फेज अल्टरनेटर (पोली फेस)
14-अल्टरनेटर की फ़ील्ड वाइंडिंग को कैसे एक्साइट किया जाता है ?
उ.=उसी शॉफ्ट पर लगे डी.सी. जैनेरेटर द्वारा (shunt जानित्र) (2) अलग से बैटरी द्वारा !
.15-अल्टरनेटर में अधिकतर कौन-सी चीज़ घूमती है ?
उ.अल्टरनेटर में फ़ील्ड घूमता है और आर्मेचर स्थिर रहता है
16-फ्रिक्वैंसी किस प्रकार कंट्रोल की जाती है ?
उ., प्राइम मूवर की स्पीड कंट्रोल करके
17-किसी अल्टरनेटर का e.m.f बढाने के लिए क्या करना पड़ता है ?
उ.फ़ील्ड करंट को रेग्युलेट करके फ्लक्स को बढ़ाते है !
.18-रोटेटिंग फ़ील्ड टाइप अल्टरनेटर में कितने स्लिपरिंग होते है ?
उ.- 2
19-अल्टरनेटर की रेटिंग किस्मे होती है ?
उ.-अल्टरनेटर की रेटिंग K.V.A में व्यक्त किया जाता है
20-अल्टरनेटर की रेटिंग K.V.A में क्यों होती है ?
उ.-क्योकि लोड का पावर फैक्टर स्थिर नहीं होता है इसका पवार फैक्टर लोड पर निर्भर करता है
21-लोड का पावर फैक्टर कम होने पर अल्टरनेटर पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उ.-पावर फैक्टर कम होने वाइंडिंग में अधिक करंट बहता है जिससे लॉसिस बढ़ जाते है तथा वाइंडिंग गर्म हो जाती है !
H=i2rt के कारणों से गर्म हो जाती है क्योंकि धारा ऊष्मा के वर्ग के स्मानुपति है
22-लोड के बढ़ने पर अल्टरनेटर की वोल्टेज क्यों कम हो जाती है?
उ. Z इंपीडैस ड्रॉप और आर्मेचर रिएक्शन के कारण
.23-वोल्टेज रैम्यूलेशन किसे कहते हैं?
उ.-किसी अल्टरनेटर से फुल लोड को हटाने पर वोल्टेज में बढ़ोतरी तथा फुल लोड पर वोल्टेज के अनुपात
को वोल्टेज रेग्यूलेशन कहते हैं।
% V.R. = Eo - V / V x 100
24-पावर फैक्टर को कट्रोल करने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग करते हैं?
उ.-मिनिमम पावर फैक्टर डिमांड इंडीकेटर।
25-लोड की बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए सप्लायर को क्या करना पड़ता है?
उ.-बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए एक और अल्टरनेटर पहले चल रहे अल्टरनेटर के पैरेलल में जोड़ा
जाता है सिंक्रोनाइजिंग ऑफ अल्टरनेटर कहते है !
26-सिंक्रोनाइजिंग के लिए कौन-कौन-सी शर्त पूरा करना आवश्यक हैं?
उ.(1) इनकमिंग अल्टरनेटर की वोल्टेज़, बस बार की वोल्टेज के बराबर होनी चाहिए।
(2) दोनों अल्टरनेटर की फ्रीक्वैसी समान होनी चाहिए।
(3) इनकमिंग अल्टरनेटर का फेज सिक़्वेंस रनिंग अल्टरनेटर के फेज सिक़्वेंस के समान होना चाहिए !
27-अल्टरनेटस को सिंक्रोनाइज करने के विभिन्न तरीके कौन-से हैं?
उ.-(1) डार्क लैंप विधि (2) ब्राइट लैंप विधि (3) डार्क तथा ब्राइट लैंप विधि
(4) सिंक्रोस्कोप विधि ।
चार नंबर वाली विधि ज्यादा उपयोगी है
28-डार्क लैम्प विधि में बल्बों को कैसे जोड़ा जाता है?
उ.-इसमें बल्बों को दो एक समान फेज़ जैसे कि RR YY, BB, से जोड़ा जाता है।
29-अल्टरनेटर में कौन सा एक्साइटर उपयोग किया जाता है?
उ.-डी.सी. या कम्पाउंड जैनरेटर उपयोग किया जाता है।
30-स्टीम टरबाइन से चलने वाली मशीन कहलाती हैं
उ.-टबों अल्टरनेटर
31-एक्साइटर वह होता है जो -
उ.-रोटर को एक्साइट करता है D. C सप्लाई के द्वारा
32-रोटेटिंग फ़ील्ड टाइप थ्री फेज़ अल्टरनेटर की शॉफ्ट पर स्लिपरिंग्स की संख्या होती है ?
उ.- 2
33-फ़ील्ड एक्साइटेशन वोल्टेज को बढ़ाने के लिए रियोस्टेट को क्यों जोड़ा जाता है ?
उ. - शंट जैनेरेटर के फ़ील्ड सकिट में
.34-बढ़ी हुई माँग को पूरा करने के लिए एक और अल्टरनेटर को चलाते हैं ?
उ.-पैरलल में समान्तर में
35-डार्क लैंप विधि में बल्व जोड़े जाते हैं ?
उ.-उसी फेज़ के एक्रॉस !
.36-ब्राइट लैंप विधि में बल्व जोड़े जाते हैं ?
उ.-विपरीत फैजिस में !
.37-सिंक्रोस्कोप कार्य करता है ?
उ. रोटेटिंग मैग्नेटिक फ़ील्डपर !
38. अल्टरनेटर के रोटर को कोनसी सप्लाई दी जाती है
उ. D. C
39. भारत में ALTARANETAR के द्वारा अधिकतम उत्पादन किया जाता है
उ. 33KVA
40. अल्ट्रार्नेटर के द्वारा कोन्सी सप्लाई हमे प्राप्त होती है।
उतर Ac
41 अल्ट्रार्नेटर से कोनसा मान प्राप्त होता है
उ ओसत मान