अभ्यास प्रश्न
1. तुल्यकालिक मोटर सामान्यतः स्वतः स्टार्ट नहीं है क्यो ?
(अ) घुर्णन दिशा निश्चित नही है
(ब) आधे चक्र के बाद तातक्षणिक बल आधुर्ण की दिशा विपरित हो जाती है।
(स) इसमे स्टार्टिग वाइडिग नहीं होती है।
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (ब)
2. एक पोनी मोटर सामान्यतः होती है ?
(अ) छोटी प्रेरण मोटर
(ब) डी सी श्रेणी मोटर
(स) डी सी शंट मोटर
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (अ)
3. एक तुल्यकालिक मोटर किस अवस्था में तुल्यकालिक बलाघुर्ण उत्पन्न करती है ?
(अ) जब अतिभारित होती है।
(ब) जब अतिउतेजित होती है।
(स) केवल तुल्यकालिक गति पर।
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (स)
4. एक तुल्यकालिक मोटर किसके द्वारा र्स्टाट की जाती है ?
(अ) पोनी मोटर द्वारा
(ब) डैम्पर वाइडिंग का प्रयोग करके
(स) डी सी कमपाउंड मोटर द्वारा
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (द)
5. एक थ्री फेज तुल्यकालिक मोटर में स्लीपरिंगो की संख्या होती है ?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
उत्तर - (ब)
6. किस भार ऐंगल पर तुल्यकालिक मोटर अधिकतम शक्ति उत्पन्न करेगी ?
(अ) शून्य डिग्री
(ब) 45 डिग्री
(स) 90 डिग्री
(द) 120 डिग्री
उत्तर - (स)
7. एक तुल्यकालिक मोटर एक संधारित्र की तरह किस अवस्था में कार्य करती है ?
(अ) निम्न भारीत अवस्था
(ब) अतिभारीत अवस्था
(स) अति उतेजित अवस्था
(द) निम्न उतेजित अवस्था
उत्तर - (स)
8. तुल्यकालिक मोटर हमेशा गति करती है ?
(अ) तुल्यकालिक गति पर
(ब) तुल्यकालिक से कम गति पर
(स) तुल्यकालिक से अधिक गति पर
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ)
9. एक अति उतेजित तुल्यकालिक मोटर लेती है ?
(अ) अग्रगामी धारा
(ब) पश्चगामी धारा
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ)
10. एक तुल्यकालिक मोटर का बैक ई एम एफ निर्भर करता है ?
(अ) गति
(ब) भार
(स) भार ऐंगल पर
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (स)
11. तुल्यकालिक मोटर ओपरेट होती है ?
(अ) पश्चगामी शक्ति गुणांक पर
(ब) अग्रगामी शक्ति गुणांक पर
(स) ईकाई शक्ति गुणांक पर
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (द)
12. एक अउतेजित सिंगल फेज तुल्यकालिक मोटर होती है ?
(अ) रिलैक्टेन्स मोटर
(ब) रिपलशन मोटर
(स) यूनिवर्सल मोटर
(द) ए सी श्रेणी मोटर
उत्तर - (अ)
13. निम्न में से कौनसी मोटर सेल्फ स्टार्ट नहीं है ?
(अ) स्कावरल केज प्रेरण मोटर
(ब) वाउण्ड रोटर प्रेरण मोटर
(स) तुल्यकालिक मोटर
(द) डी सी श्रेणी मोटर
उत्तर - (स)
14. निम्न उतेजित तुल्यकालिक मोटर का शक्ति गुणांक होगा ?
(अ) अग्रगामी
(ब) पश्चगामी
(स) इकाई
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (ब)
15. अति उतेजित तुल्यकालिक मोटर का शक्ति गुणांक होगा ?
(अ) अग्रगामी
(ब) पश्चगामी
(स) इकाई
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ)
16. डैम्पर वाईडिंग स्थापित की जाती है ?
(अ) ध्रुवों पर
(ब) रोटर शाफ्ट पर
(स) स्टेटर फ्रेम पर
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (अ)
17. तुल्यकालिक मोटर का नियामन होता है ?
(अ) शून्य प्रतिशत
(ब) 01 प्रतिशत
(स) 02 प्रतिशत
(द) 50 प्रतिशत
उत्तर - (अ)
18. तुल्यकालिक मोटर सामान्यतः होती है ?
(अ) प्रेरण टाईप मशीन
(ब) सिलैन्ड्रीकल टाईप मशीन
(स) सेलिऐंट पोल टाईप मशीन
(द) हिस्टरेसिस टाईप मशीन
उत्तर - (स)
19. एक सामान्य तुल्यकालिक मोटर सामान्यतः वोल्टेज परिवर्तन पर रूक जाती है ?
(अ) 5 प्रतिशत
(ब) 2 प्रतिशत से कम
(स) 5-10 प्रतिशत से अधिक
(द) 4 प्रतिशत
उत्तर - (स)
20. सामान्य तुल्यकालिक मोटर का प्रारम्भिक बलाघुर्ण होता है ?
(अ) शून्य
(ब) ईकाई
(स) उच्च
(द) कम
उत्तर - (अ)
0 comments:
Post a Comment